Visitors have accessed this post 751 times.
हाथरस : हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी हाथरस नगर के कार्यकर्ता आज टेंपो एवं प्राइवेट वाहन चालकों से गुंडा टैक्स वसूली के विरोध में ज्ञापन देने तहसील सदर पहुंचे और उपजिलाधिकारी सदर रामजी मिश्र को एक ज्ञापन सौंपा। हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के नगर अध्यक्ष शिवम शर्मा ने उप जिलाधिकारी सदर को बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार ने तह बजारी के सभी ठेकों को बहुत समय पहले ही निरस्त कर दिया था एवं नगर पालिका हाथरस ने भी किसी प्रकार का कोई तह बजारी का ठेका नहीं उठाया है फिर भी हाथरस शहर के मुख्य मार्गों पर टेंपो चालकों एवं प्राइवेट वालों से जबरन गुंडा टैक्स की वसूली की जा रही है ।
लोकेश अग्रवाल ने कहा की शहर के मुख्य मार्गों पर की जा रही गुंडा टैक्स वसूली उत्तर प्रदेश सरकार के सुशासन के दावे की हवा निकाल रही है पुलिस प्रशासन की मिलीभगत से यह गुंडा टैक्स वसूली हो रही है हिंदू जागरण मंच युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी सदर से मांग की कि वह जल्द से जल्द टेंपो चालकों एवं प्राइवेट वाहनों से गुंडा टैक्स की वसूली को बंद कराएं और जबरन गुंडा टैक्स वसूलने वालों के खिलाफ चौथ वसूली का मुकदमा दर्ज करा कर उनको जेल भिजवाऐं अन्यथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे
ज्ञापन देने वालो में अखिलेश गौतम ,अभिषेक, राज, दुष्यंत पौरूष, शिवम सोलंकी, वैभव शर्मा ,ललित कुशवाहा, कपिल श्रोती ,शंभु पचोरी ,सूरज सोलंकी, दिवाकर शर्मा, चिराग शर्मा, अशोक कुमार, लवकुश, सोनू पंडित ,शिवम निषाद आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।
इनपुट : अनूप शर्मा
यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप