Visitors have accessed this post 436 times.
सिकंदराराऊ : वन महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत पुरानी तहसील स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय परिसर में बुधवार को शारीरिक दूरी का पालन करते हुए विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिसर में पौधे रोपे गए। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व प्रधानाचार्य डॉ सुभाष चंद्र शर्मा ने की एवं संचालन शिशु शिक्षा मंदिर पेड़ वाले स्कूल के प्रधानाचार्य नरेश चतुर्वेदी ने किया। इस अवसर पर लोगों से अधिक से पर्यावरण की सुरक्षा के लिए अधिक पौधे लगाने का अनुरोध किया गया। कार्यक्रम में श्री कृष्ण दीक्षित फौजी, रविंद्र सक्सेना, शरद शर्मा, विशाल पचैरी आदि मौजूद रहे।
(अनूप शर्मा)