Visitors have accessed this post 411 times.

सिकंदराराऊ : हॉटस्पॉट घोषित किए जाने के बावजूद गुरुवार को नगर का बाजार खुला रहा। प्रतिबंधित एरिया में लोगों की आवाजाही बेरोकटोक जारी रही। पुराने अस्पताल परिसर स्थित आंगनवाड़ी कार्यालय भी हॉट स्पॉट में होने के बावजूद खुला हुआ था। ऐसा हॉटस्पॉट किस काम का है? दूसरी ओर शाम साढे 5 बजे उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा ने पुरानी सब्जी मंडी रोड पर पहुंच कर तीन दुकानदारों के खिलाफ कार्रवाई की। जिनके विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। बता दें कि बुधवार को नगर पालिका प्रशासन द्वारा हॉटस्पॉट एरिया की नापतोल की गई। व्यापारियों द्वारा नापतोल का विरोध किया गया और जमकर हंगामा भी हुआ। बाद में पुलिस ने मौके पर पहुँचकर व्यापारियों को समझा बुझाकर शान्त किया। हॉटस्पॉट में राठी चौराहा, पुरानी तहसील रोड, आर्य समाज मार्केट, चित्रेश मार्केट, बड़ा बाजार, पुरानी सब्जी मंडी रोड, नयागंज बाजार, मंडी गांधीगंज, चूड़ी मार्केट, खांडा मार्केट, मोहल्ला हुरमत गंज आदि क्षेत्र को शामिल किया गया है। पालिका कर्मियों द्वारा देर शाम को बैरिकेडिंग हॉटस्पॉट एरिया को सील कर दिया गया। गुरुवार को हॉटस्पॉट एरिया में दुकानदारों द्वारा दुकानें खोली गईं और लोग घूमते फिरते हुए नजर आए। व्यापारी हॉटस्पॉट इलाकों में किसी भी नियम का पालन नहीं कर रहे हैं और हॉट स्पॉट की धज्जियां उड़ा रहे हैं। गुरुवार की शाम को उप जिलाधिकारी विजय कुमार शर्मा, अधिशासी अधिकारी डा. ब्रजेश कुमार एवं कोतवाल प्रवेश राणा पुलिस बल के साथ
अचानक पुरानी सब्जी मंडी रोड पर पहुंच गए। उन्हें देखते ही दुकानदारों में हड़कंप मच गया। उपजिलाअधिकारी ने बताया कि हॉटस्पॉट का उल्लंघन करने पर एक दुकान को सील कर दिया गया है तथा एक व्यक्ति ढकेल पर सामान की बिक्री कर रहा था। जिनके खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी।

(अनूप शर्मा)

यह भी पढ़े : जाने क्यों शव यात्रा मे राम नाम का नारा लगाया जाता है।

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

http://is.gd/ApbsnE

sasni new wave