Visitors have accessed this post 630 times.

Input: Vikas Johri
बेहतर सेक्स लाइफ चाहिए तो वजन घटाएं

सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों को भी अक्सर अपने वजन को लेकर चिंता रहती है। यह समस्या तब और बढ़ जाती है जब आप अपनी बॉडी को लेकर चिंतित हों और पार्टनर के सामने जाने में शर्मिंदगी महसूस होने लगे। इसका सबसे ज्यादा असर आपकी सेक्स लाइफ पर पड़ता है। ऐसे में जब आप वजन घटा लेते हैं तो इससे न सिर्फ आपकी दूसरी स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याएं दूर हो जाती हैं बल्कि आपकी लव-मेकिंग स्किल्स भी बेहतर होती है। ऐसे में अगर आपको भी अपना सेक्शुअल मैजिक वापस चाहिए तो वेट लॉस प्रोग्राम शुरू करें…

बेहतर ऑर्गैज्म

एक्सपर्ट्स की मानें तो जब आपका वजन ज्यादा होता है या जब आप ओवरवेट होते हैं तो आपकी रक्त वाहिकाओं के ईर्द-गिर्द प्लाक की एक एक्स्ट्रा लेयर बन जाती है जिससे जननांग के हिस्से में खून का प्रवाह कम हो जाता है। नतीजतन, बहुत से ओवरवेट लोग क्लाइमैक्स तक नहीं पहुंच पाते और ऑर्गैज्म महसूस नहीं कर पाते। शरीर का वजन कम करने पर ब्लड फ्लो के साथ ही संवेदनशीलता भी बेहतर होगी जिससे आसानी से ऑर्गैज्म हासिल करने में मदद मिलेगी।

नजदीक आने में संकोच नहीं

हेल्दी रिलेशनशिप के लिए सबसे जरूरी है कि आपके और पार्टनर के बीच सहमति से अंतरंगता हो यानी आप दोनों को एक दूसरे के नजदीक आने में किसी तरह का संकोच नहीं होना चाहिए। ओवरवेट होने की वजह से यह प्रक्रिया घट जाती है क्योंकि आप अपनी बॉडी को लेक कॉन्फिडेंट महसूस नहीं करते। लेकिन जब आप वजन घटा लेते हैं तो आपकी यह समस्या भी दूर हो जाती है।

मास्टरबेशन करने में आसान

स्किन और फैट के ऐडेड लेयर्स की वजह से अक्सर वजनी लोगों के लिए मास्टरबेशन करना मुश्किल हो जाता है। साथ ही कई बार ज्यादा वजन वाले लोग पार्टनर की संवेदनशीलता को भी एक्सपीरियंस नहीं कर पाते हैं। लिहाजा शरीर से एक्सट्रा वजन घटाकर आपका सेक्स एक्सपीरियंस और बेहतर होगा।

बेहतर स्टैमिना

अगर सेक्स के एक राउंड के बाद ही आपकी सांस फूलने लग जाती है और दोबारा सेक्स करने का आपका मन नहीं करता तो इसका मतलब है कि आपको वजन घटाने की जरूरत है। वजन बढ़ने की वजह से शरीर में एनर्जी और स्टैमिना का लेवल कम हो जाता है। ऐसे में वजन घटाकर आप अपने स्टैमिना को बेहतर कर सकते हैं।

रोचक बनेगी सेक्स लाइफ

ज्यादा वजन वाले लोगों के साथ अक्सर यह समस्या आती है कि वे अलग-अलग सेक्स पोजिशन्स को ट्राई नहीं कर पाते हैं। वजन घटाकर जब आप नए-नए सेक्स पोजिशन्स को ट्राई करेंगे तो आपकी सेक्स लाइफ बोरिंग नहीं रहेगी बल्कि और रोमांचक बन जाएगी।

यह भी पढ़े : अगर आप हेल्दी रहना चाहते है तो अपनाएं यह टिप्स

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp