Visitors have accessed this post 717 times.
सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ाई खाताधारकों ने धज्जियां।
तीन दर्जन गांव से भी ज्यादा खाताधारक बैंक पर पैसे लेने पहुंचते हैं रोज।
सुबह 5:00 बजे से ही खाताधारक पैसे लेने के लिए लाइन में लग जाते हैं।
पैसा ना मिलने के कारण खाताधारक बैंक के बाहर हंगामा कर रहे हैं।
3:00 बजे बैंक कर्मचारी द्वारा खाताधारकों को कैस खत्म होने की सूचना दी जाती इसी बात पर खाताधारक लड़ने लगते हैं बैंक कर्मचारी से।
बिजनौर के नांगल सोती पंजाब नेशनल बैंक का मामला।
INPUT – लोकेन्द्र कुमार