Visitors have accessed this post 546 times.

वायरस की वापसी के साथ इन इलाकों में नए कंटेनमेंट जोन बनाए जा रहे हैं। इनमें ताजगंज, खंदारी, कमला नगर और गांधी नगर शामिल हैं। ज्यादा मरीज मिलने पर बफर जोन भी बनाए जा रहे हैं।

जनपद में अब तक 123 कंटेनमेंट जोन बन चुके हैं। इनमें अभी 67 सक्रिय हैं जबकि 56 संक्रमण मुक्त घोषित किए जा चुके हैं। ताजगंज, खंदारी, कमला नगर, भगवान टॉकीज, दयालबाग क्षेत्र भी प्रशासन की बंद किए गए कंटेनमेंट जोन सूची में शामिल हैं। फिर भी यहां नए मरीज निकल रहे हैं। इन इलाकों में फिर से कंटेनमेंट और बफर जोन बन गए हैं।

आगराः संक्रमण कुल संख्या 1020 पहुंची.

750 मीटर का बफर जोन..

कंटेनमेंट जोन की परिधि 250 मीटर है, बफर जोन बनते ही ये 750 से एक किमी हो जाती है। शहर में सक्रिय 44 कंटेनमेंट जोन में 20 इलाके बफर जोन बन चुके हैं। इन इलाकों में बैरीकेडिंग कर चेतावनी बोर्ड लगे हैं। आम लोगों की आवाजाही पर सख्ती बरती जाती है।

INPUT – mahipal singh