Visitors have accessed this post 420 times.
कालपी (जालौन) : हमारे देश पर विश्वव्यापी महामारी को वायरस ने ना तो सिर्फ हिंदुस्तान मे बल्कि समूचे विश्व मे तबाही मचा रखी है उसी महामारी को देखते हुए आज दिन मंगलवार को समाजवादी पार्टी छात्र सभा के युवा सिपाही सपा नेता इंजी. पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व मे समाजवादी छात्रसभा ने छात्रों, गरीबो व किसानो की तीन सूत्रीय समस्याओ को लेकर जिलाधिकारी को सम्बोधित ज्ञापन उप जिला अधिकारी कौशल कुमार कालपी को सौंपा। युवा सपा नेता इंजी. पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व मे जिलाधिकारी जालौन डॉ. मन्नान अख्तर को सम्बोधित तीन सूत्रीय ज्ञापन उपजिलाधिकारी कालपी कौशल कुमार को सौपते हुए मांग की, कि निजी विद्यालयो के लिए लॉकडाउन के समय की फीस ना मांगने हेतु निर्देशित किया जाए। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान गरीबो व किसानो के बिजली बिल माफ किये जाने की मांग की। साथ ही वही दोनो ओर के व्यावसायिक/व्यापारिक प्रतिष्ठान खोलने की मांग की गयी, जिससे दुकानो मे कम से कम भीड़ हो व कोरोना वायरस से बचाव हेतु सोशल डिस्टेन्स का पालन हो सके। ज्ञापन देने के दौरान इंजी. पुष्पेंद्र सिंह के नेतृत्व मे शिवम यादव, अर्नब पुरवार ,प्रयांशू गुप्ता, शोभित गौर, प्रद्युम्न शुक्ला,आदि लोग मौजूद रहे।
INPUT – योगेश द्विवेदी