Visitors have accessed this post 770 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

 

सिकंदराराऊ : कस्बा में स्थित उचित दर विक्रेताओं को राशन का वितरण करने में खासी परेशानियों से जूझना पड़ा। पॉश मशीन में सर्वर डाउन होने के चलते उसकी गति धीमी चली एवं सर्वर आने जाने लगे। जिससे उचित दर विक्रेताओं के साथ साथ राशन उपभोक्ता खासे परेशान रहे। सर्वर की धीमी गति के चलते राशन वितरण भी नही हो सका । उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर राशन लेने आए उपभोक्ता घण्टो बैठने के बाद वापस लौट गए।
आज राशन लेने को सुबह से ही उपभोक्ता उचित दर की दुकानों पर पहुँच गए। किन्तु पॉश मशीन में सर्वर डाउन एवं न आने से राशन उपभोक्ताओं के साथ साथ उचित दर विक्रेताओं को खासी परेशानी का सामना करना पड़ा। पॉश मशीन में कभी सर्वर आ जाते तो कभी घण्टो के लिए चले जाते। जिससे राशन की वितरण प्रणाली सही ढंग से सुचारू नही हो सकी। राशन उपभोक्ताओ को उचित दर की दुकान पर घण्टो बैठने के बाद वापस लौटना पड़ा। उचित दर विक्रेताओं का कहना है कि सर्वर आने जाने की शिकायत मंगलवार से हो रही है। आज दूसरे दिन भी यही स्थिति रही। जिससे वितरण करने में परेशानी हुई है।

INPUT – अनूप शर्मा