Visitors have accessed this post 381 times.
कालपी (जालौन ) आज दोपहर को लगभग 2:00 बजे भोगनीपुर से भूसा डालकर चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतररहजू निवासी प्रथम सिंह अपने गांव सतरहजू वापस जा रहा था तभी अचानक ट्रैक्टर मंगरौल के पास संतुलन बिगड़ जाने से झाड़ियो मे पलट गया लेकिन चालक बाल बाल बच गया द्वारकापुरी के ग्रामीणो ने झाड़ियो ने फंसे चालक को बाहर निकाला जिसे चालक को मामूली चोटे आयी। चुर्खी थाना क्षेत्र के ग्राम सतरहजू निवासी प्रथम सिंह सोमवार को अपने ट्रैक्टर से भूसा लादकर भोगनीपुर मे एक भट्टा मे बेचने गए थे उसने बताया की वह कालपी मगरौल मार्ग से होकर गांव वापस जा रहा था तभी द्वारकापुरी के पास सामने से आ रहे वाहन को बचाने का प्रयास किया ट्रैक्टर का संतुलन बिगड़ गया ट्रैक्टर सड़क के किनारे की एक बगिया मे पलट गया बगिया की झाड़ियां ही ड्राइवर के लिए सुरक्षा कवच बन गई जिसकी वजह से वह ट्रैक्टर के नीचे दबने से बाल बाल बच गया पास के गांव द्वारकापुरी मे जब जानकारी हुई तो वहां के ग्रामीणो व राहगीरो ने झाड़ियो मे फंसे चालक को बाहर निकलवाया जिसको मामूली खरोच आई थी अंत में चालक की मलहम पट्टी कराई गई।
INPUT – योगेश द्विवेदी