Visitors have accessed this post 348 times.

सिकंदराराऊ : लॉक डाउन 4 के अंतर्गत जिला प्रशासन द्वारा रविवार को साप्ताहिक बंदी के आदेश पारित किए थे । जिसके चलते हुए कुछ दुकानदारों द्वारा आज सुबह दुकानें खोली गई । वहीं पुलिस ने गश्त के दौरान दुकानें खोलकर बैठे आधा दर्जन से अधिक व्यापारियों की दुकानों की चाबियों को जब्त किया है।पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से व्यापारियों में हड़कंप मच गया और बाजार पूर्णतः बंद हो गया।
बता दें कि जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने बाजार की रविवार को साप्ताहिक बंदी का आदेश पारित किया था। जिसमे रविवार को केवल दवा , सब्जी ,दूध की दुकानों को खोलने की छूट दी गई थी। बाबजूद इसके आज कस्बा के व्यापारियों द्वारा सबुह दुकानें खोली गई। पुलिसकर्मी गस्त करते हुए जब बाजार में पहुँचे । जहाँ उन्होंने साप्ताहिक बंदी में दुकानें खोले बैठे आधा दर्जन से अधिक दुकानदारों की दुकानों की चाबियां जब्त कर ली। पुलिस की इस कार्यवाही को देख अन्य दुकानदारों में हड़कप मच गया। व्यापारी बाद में दुकानों को बन्द कर चल गए। जिससे बाजार पूर्णतः बन्द हो गया। बाजार बंद होने के बाद सन्नाटा पसर गया।

INPUT – अनूप शर्मा