Visitors have accessed this post 412 times.
सिकंदराराऊ : कोतवाली क्षेत्र के गांव माड़ी में पांच दिन पूर्व हुए झगडे में गंभीर घायल वृद्ध की बुधवार की सुबह उपचार के दौरान एस एन मेडिकल कॉलेज आगरा में मौत हो गई । जिससे परिजनों में कोहराम मच गया। पिछले एक सप्ताह से क्षेत्र में लगातार हत्याओं का सिलसिला जारी है।बताया जाता है कि राधेश्याम शर्मा पुत्र जगन्नाथ प्रसाद निवासी गांव माड़ी थाना सिकंदराराऊ गत 23 मई को अपने खेत के लिए मजदूरो को बुलाने जा रहे थे ।तभी गांव के ही थान सिंह, वीरेन्द्र, सतेन्द्र, मुकेश पुत्रगण महेन्द्र पाल व निशांत पुत्र सतेन्द्र व अनुपम पुत्री मुकेश ने राधेश्याम पर हमला कर दिया और बुरी तरह से मारपीट कर दी। जिससे वह गम्भीररूप से घायल हो गए । आनन फानन में परिजन उन्हें मरणासन्न हालत में कोतवाली लेकर आए। घटना की रिपोर्ट कोतवाली में दर्ज कराई गई थी। बाद में उपचार के लिए सीएचसी ले गए । जहाँ से हालत नाजुक होने पर चिकित्सकों ने उन्हें मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया था। परिजन होने आगरा के एस एन मेंडिकल कॉलेज ले गए। जहाँ बुधवार की सुबह उपचार के दौरान राधेश्याम की मौत हो गई । वृद्ध की मौत से परिजनों में हा हा कार मच गया।
INPUT – अनूप शर्मा