Visitors have accessed this post 432 times.
सासनी (हाथरस) : अज्ञात चोरों ने कस्बा के पत्रकार को निशाना बनाकर उसके घर में रखे इन्वेटर और बैटरी चोरी कर ले गये। जिसकी शिकायत पीडित पत्रकार ने कोतवाली में शिकायत की है।
सोमवार को शिकायत करते हुए छिपैटी मोहल्ला निवासी मनोज वार्ष्णेय पुत्र मदनलाल वार्ष्णेय एक राष्ट्रीय हिन्दी समाचार पत्र के संवाददाता हैं उन्होंने अपना नया आवास अजीत नगर में बनवाया है, जहां वह अपने पुराने घर से नए आवास में सामान लाने के लिए चले गये। इसी बीच अज्ञात चोरों ने मुख्य द्वार में लगे रोशनदान के जरिए प्रवेश कर घर में रखे इन्वेटर और बैटरी को चोरी कर लिया। और नल में लगे प्लास्टिक के पाइप के जरिए छत पर जाकर नीचे उतार दिया। बाद में बाहर आकर चोरी किए गये सामान को लेकर चले गये। सुबह जब पत्रकार मनोज जब अपने नए आवास पर पहुंचे तो वहां इन्वेटर बैटरी को पाकर परेशान हो गये, पडौसियों से पूछा तो सभी ने अनभिज्ञता जाहिर की। जब उनका शक पक्का हो गया कि यह करतूत चोरों की है तो उन्होंने अज्ञात चोरों के खिलाफ कोतवाली में शिकायत की है।
इनपुट : आविद हुसैन