Visitors have accessed this post 414 times.

सिकंदराराऊ :  कोतवाली क्षेत्र के गांव बमनहार में गला काटकर वृद्ध को मौत के घाट उतारने के मामले में मृतक के पुत्र ने मां बेटा समेत तीन लोगों को नामजद करते हुए कोतवाली रिपोर्ट दर्ज कराई है।
संतोष कुमार पुत्र सियाराम निवासी गांव बमनहार ने लिखाई रिपोर्ट में उल्लेख किया है कि मेरी मां की मृत्यु कई साल पहले हो चुकी है। गांव की ही रामा देवी के पति श्यामलाल की भी मृत्यु हो चुकी है। इस कारण रामादेवी मेरे पिता सियाराम पुत्र कुंदन सिंह के पास आती जाती थी। हम लोग बाहर रहते थे। मेरे पिता से रामादेवी अपने उठने बैठने का फायदा उठा कर चुपचाप पैसा लेती रहती थी। जब हम लोगों को इसके बारे में जानकारी हुई तो हमने इसका विरोध किया। मेरे पिता ने मेरे पिता सियाराम ने रुपए देना बंद कर दिया। तो रामादेवी ने अपने लड़के सुरेश और उसके चचेरे भाई महेंद्र पुत्र सुखपाल निवासी गण गांव बमनहार सिकंदराराऊ के साथ मिलकर गला काट कर मेरे पिता सियाराम की हत्या कर दी। रिपोर्ट दर्ज होने के बाद पुलिस आरोपियों को गिरफ्तार करने में जुट गई है ।

INPUT – अनूप शर्मा