Visitors have accessed this post 472 times.

सिकंदराराऊ :  भारत सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरोध में ऑल इंडिया इंश्योरेंस एम्पलाइज एसोसिएशन के आवाहन पर अलीगढ़ डिविजन इंश्योरेंस एंप्लाइज एसोसिएशन की सिकंदराराऊ इकाई ने भारतीय जीवन बीमा निगम कार्यालय के मुख्य द्वार पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए सरकार की श्रम विरोधी नीतियों के विरुद्ध प्रदर्शन कर विरोध प्रकट किया । इस प्रदर्शन में निगम के कर्मचारियों ने सरकार की श्रम कानून में बदलाव के प्रयत्न कोरोना महामारी आपदा में आर्थिक सुधार के नाम पर निजी करण तथा विनिवेशीकरण का विरोध किया। देश के महत्वपूर्ण पब्लिक सेक्टर को बेचने की नीति, श्रम कानून में श्रम विरोधी परिवर्तन ,राहत पैकेज के नाम पर देश के आत्मनिर्भर संस्थाओं को बेचने की सोच कोरोना आपदा के नाम पर निजीकरण और विनिवेशीकरण, रक्षा क्षेत्र ,बिजली पानी आदि को पूंजीपतियों के हवाले करने की नीति का विरोध किया गया । विरोध करने वालो में गिर्राज वशिष्ठ , महीपाल सिंह , आदित्य जादौन , अनिल कुमार , प्रेमप्रकाश शर्मा , मनोज शर्मा , नागेंद्र शर्मा , महमूद अली आदि मौजूद थे।

INPUT -अनूप शर्मा