Visitors have accessed this post 404 times.
जनता की सेवा के लिए नही करूंगा नौकरी – पुष्पेन्द्र
कालपी (जालौन) आज कालपी नगर मे बड़े हर्ष का विषय है कि इंजीनियर पुष्पेन्द्र जो कि लखनऊ के श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी से मकैनिक इंजीनियरिंग विश्वविद्यालय से बीटेक की शिक्षा पूर्ण कर समाज के लाचार वेवस किसान मजदूरो के हित मे जरूरतमंदो की मदद करने मे अग्रणी भूमिका निभा रहे है उसी को देखते हुए भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्योराज सिंह की स्वीकृति से इंजीनियर पुष्पेंद्र सिंह सिंगर को जिला संयोजक के पद पर मनोनीत किया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कालपी निवासी मोहल्ला टरननगंज इंजी. पुष्पेंद्र सिंह सेंगर पुत्र कृष्ण पाल सिंह को जिला संयोजक के पद पर मनोनीत किए गए है आपको बता दे कि पुष्पेंद्र सिंह समय समय पर गरीबो व जरूरतमंदो की मदद करने मे अग्रणी भूमिका निभाते आये हैं। यही कारण है कि उनकी समाजसेवा मे रुचि को देखते हुए उक्त किसान संगठन द्वारा उन्हे पदभार सौंपा गया है। वही इंजी. पुष्पेंद्र सिंह ने बताया कि लखनऊ की श्री रामस्वरूप मेमोरियल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग बीटेक करने बाद भी उन्होंने नौकरी न करने का निर्णय लेते हुए समाज के किसान-मजदूर एवं शोषितो के हक़ के लिए यह बीड़ा उठाया है उन्होने कहा कि वे भारतीय किसान यूनियन लोकशक्ति संगठन के बैनर तले एक नई ऊर्जा के साथ किसानो की आवाज बनेंगे व संगठन के हित मे कार्य करते रहेंगे। पुष्पेंद्र सिंह को भा.कि.यू. लोकशक्ति का जिला संयोजक बनाये जाने पर उनके शुभचिंतको की ओर से उन्हे बधाइयाँ दी जा रही हैं। अंत मे पुष्पेन्द्र सिंह ने अपना मोo 9919939997 देते हुए अपने मजदूर किसान भाइयो से अपील करते हुए कहा कि जिस वक्त किसी को मेरी जरूरत पड़े वह मुझे तत्काल याद करे!
INPUT – योगेश द्विवेदी