Visitors have accessed this post 439 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के औरैया में ट्रक हादसे में हुई प्रवासी मजदूरों की मौत के बाद प्रशासन की नींद खुलती नजर आ रही है और अब कमिश्नर अनीता मेश्राम व आईजी प्रवीण कुमार ने जनपद हापुड़ का दौरा किया है, देहात क्षेत्र की साइलो द्वितिय पर जाकर सड़क से जा रहे प्रवासी मजदूरों से जानकारी ली और उनके खाने-पीने की व्यवस्था भी कराई गई है, अधिकारियों ने आदेश दिए कि सड़क पर कोई भी प्रवासी मजदूर जाता नजर आए तो उन्हें बस में बैठाकर रवाना किया जाए, आपको बता दें कि आज तड़के औरैया में ट्रक की टक्कर में करीब 24 मजदूरों की दर्दनाक मौत हो गई थी जिसके बाद शासन के आदेश के बाद जनपद हापुड़ का निरीक्षण किया है, आईजी प्रवीण कुमार का कहना है कि कोई भी मजदूर सड़क पर चलता नजर नहीं आए और पुलिस प्रशासन उन्हें खाने पीने की व्यवस्था कराएं और उन्हें बस में बैठाकर प्रवासी मजदूरों को रवाना किया जाए, कहीं ना कहीं औरैया हादसे के बाद अब प्रशासन की नींद खुलती नजर आई है और अधिकारियों ने क्षेत्र का निरीक्षण किया है ।