Visitors have accessed this post 427 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : तहसील प्रशासन ने रविवार को दिल्ली की ओर से आ रहे 299 प्रवासी मजदूरों को केजीएन पीजी कॉलेज पर रोककर उनकी स्क्रीनिंग कराने के बाद मुरसान भेज दिया गया। जहां से उनको बसों द्वारा उनके जनपद भेजा गया है। व्यापार मंडल एवं नगर के समाजसेवियों द्वारा प्रवासी मजदूरों के लिए भोजन एवं जलपान की व्यवस्था की गई ।इस मौके पर युवा व्यापार मण्डल के उपाध्यक्ष भारत वार्ष्णेय, मंत्री धीरज वार्ष्णेय आदि थे । तहसीलदार टीपी सिंह के नेतृत्व में तहसील की पूरी टीम एवं स्वास्थ्य विभाग की टीम केजीएन कॉलेज पर जुटी हुई थी । तहसीलदार ने बताया कि जिन मजदूरों को मुरसान जिला खेल स्टेडियम भेजा गया है। उनमें 157 बिहार व झारखंड के थे। जबकि 142 लोग उत्तर प्रदेश के पूर्वी जिलों के थे। सभी की सिकंदराराऊ के केजीएन कॉलेज में बारी-बारी से थर्मल स्क्रीनिंग की गई। स्वास्थ विभाग की रिपोर्ट के साथ उन्हें बसों द्वारा मुरसान स्थित जिला खेल स्टेडियम पर भेज दिया गया। जहां से संबंधित जिलों की बसों में बैठाकर उन्हें उनके गृह जनपद भेजा जाएगा ।

इनपुट : अनूप शर्मा