Visitors have accessed this post 603 times.

(रिपोर्ट:  शैलेन्द्र बाबू) बलरामपुर। महिला थाना प्रभारी श्रीमती मीना सिंह के अथक प्रयासों के द्वारा एक और घर टूटने से बच गया। आपको बतादें की लगभग 2 साल से अपने पति बालेदीन निवासी थाना भवानीगंज जनपद सिद्धार्थनगर से किसी बात को लेकर अलग रह रही श्रीमती गुड़िया निवासी थाना उतरौला जनपद बलरामपुर के बीच आपसी मनमुटाव को समझा-बुझाकर खत्म करके महिला थाना प्रभारी श्रीमती मीना सिंह ने उनको एक साथ जीवन जीने के लिए मना लिया दोनों पति पत्नी करीब 2 साल पहले से किसी बात को लेकर एक दूसरे से अलग अलग रह रहे थे मामला तलाक तक पहुंच गया था दोनों के एक दूसरे के साथ रहने के लिए राजी होने पर महिला थाना प्रभारी द्वारा मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी गई। इस कार्य में गुड़िया के पति बालेदीन के गांव के ग्राम प्रधान मोहम्मद जमाल तथा गुड़िया के गांव के ग्राम प्रधान राम प्यारे का अहम योगदान रहा महिला आरक्षी नीरज यादव, पारुल जायसवाल, अंबिका चौधरी का भी विशेष योगदान रहा दोनों परिवारों के लोग इस कार्य के लिए महिला थाना प्रभारी तथा सहयोगियो की काफी प्रशंसा की।