Visitors have accessed this post 414 times.

सिकनंदराराऊ : आज कसवा के वाजार मे उस समय हंगामा खडा हो गया जब एक दुकनदार से और कोवरा पर तैनात सिपाही से दुकान दस बजै से पहले खोलने को लेकर काफी तीखी नोक झोंक हो गई ममला बढता देख सूचना पाकर मोके पर कोतवाल प्रवेश राणां मय पुलिस फोर्स के साथ मोके पर पंहुच गये और मोके पर एकत्रत हुऐ व्यापारीयों को समझा बुझाकर शांत कराया वहीं गुस्साये व्यापारीयों ने सिपाही को कोवरा से हाटने की मांग की जिसके बाद कोतवाल ने व्यापार मंडल की बात को मानते हुऐ सिपाही को कोवरा से हटाकर थाने मे डयूटी करने के लिए कहा वहीं व्यापार मंडल का कहना हे कि मा० मुख्यमंत्री का आदेश हे कि ग्रीन जोन मे आने वाले जनपद मे सभी दुकाने खोली जाऐगीं लेकिन हमारा जिला ग्रीन जोन मे हे फिर भी प्ररसाशन सभी दुकाने खोलने का आदेश नहीं दे रहा जिसको लेकर व्यापारीयों मे आक्ोस व्यापत हे हालांकि नोंक झोंक के मामले मे समझोता होने के बाद व्यापारीयों ने अपने किराना की दुकान खोलीं वहीं पुलिस के अनुसार वताया गया कि दुकान को निर्धाति समय से बीस मिमट पहले खोली थी जिसको लेकर नोकझोंक हुई थी |

 

INPUT – Ravindra yadav