Visitors have accessed this post 489 times.
एटा : आज जनपदीय पत्रकार एसोसियेशन के तत्वावधान मे आगरा के अन्दर कोविड-19 के समाचारों को बहादुरी के साथ कवरेज करने के दौरान सक्रंमण की चपेट में आने पर आगरा प्रशासन के हद दर्जे की लापरवाही के चलते वीरगति को प्राप्त हुये शहीद पत्रकार पकंज कुलश्रेष्ठ को जिले भर के पत्रकारों ने शहीद स्तम्भ पर उनके छायाचित्र को अपने सीने से लगाकर व अपने अपने हाथों में जलती हुई केन्डिल लेकर एवं उनके चित्र पर पुष्पांजलि के साथ ही दो मिनट मौन रखकर भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की ! इस अवसर पर जनपदीय पत्रकार एसोसियेशन के मुख्य संस्थापक राकेश कश्यप ने भावपूर्ण अन्दाज में कहा कि पकंज तुम बहुत याद आओगे , कुछ रूककर भावपूर्ण होते हुए कहा कि जिला प्रशासन की बडी लापरवाही के चलते आगरा ने एक कलम का सिपाही खो दिया। जनपदीय पत्रकार एसोसियेशन के अध्यक्ष देवेन्द्र कुमार लोधी ने श्रद्दांजलि अर्पित करते हुए कहा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री आदित्य नाथ योगी द्वारा शहीद पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के परिवारीजनों के लिए व्यक्त की गई कोरी संवेदना सवेंदन हीनता का परिचायक है ! सरकार को तुरन्त प्रदेश के सभी पत्रकारो को पचास लाख रुपये से बीमा कवर करते हुए। वीरगति को प्राप्त हुये शहीद पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ के परिवारीजनों को एक करोड रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध करा देनी चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ पत्रकार सन्मति जैन, सुनील यादव, सुमन्त यादव, अमित यादव, दिनेश चन्द्र शर्मा, अमित माथुर, राजेश गुप्ता, रवीन्द्र गोला, निशाकांत शर्मा, प्रदीप वर्मा, सुहैव अहमद, गुड्डू अब्बास, महेश वर्मा, तरून सिहं, विजय वर्मा, अनुज मिश्रा, प्रवीन पाठक, मुकेश कुमार, राजू कश्यप ,सुनील गौतम, विकास गुप्ता, सौरभ गुप्ता, योगेश कुमार ,रवीश गोला आदि पत्रकारगंणो ने शहीद पत्रकार पंकज कुलश्रेष्ठ को पुष्पांजलि अर्पित की।
INPUT – Arvind yadav