Visitors have accessed this post 719 times.

सासनी (हाथरस) : आगरा अलीगढ राजमार्ग पर पुराने बिजलीघर के सामने एक गोदाम में एक युवक का शव मिलने पर सनसनी फैल गई। शव की पहचान मोहल्ला छिपैटी के रहने वाले संदीप पुत्र बनवारी लाल के रूप में की गई। संदीप के शव मिलने के बाद कोहराम मच गया। । पीडित पिता ने घटना की तहरीर कोतवाली में दी है। जिसमें चार लोगों पर संदीप की हत्या का अरोप लगाया है।

कोतवाली में दी तहरीर के आधार पर मृतक के पिता बनवारी लाल ने कहा है कि नामजद हाथों में लाठी डंडे और तमंचा लेकर आए और पूछने लगे कि उसका बेटा संदीप कहां है। जब बनवारी ने कहा कि संदीप खाना खाकर अभी घर के बाहर गया है तो नामजदों ने कहा कि वह अभी उनके यहां चोरी करने गोदाम में घुसा था। जो उन्हें देखकर भाग गया, मोहल्ले के लोगों ने भी उसे देखा है। और नामजद संदीप को जान से मारने की धमकी देते हुए भाग गये। सुबह सात बजे जब उसे पता चला कि उसके पुत्र का शव आगरा अलीगढ रोड स्थित पुराने बिजलीघर के सामने एक गोदाम में मिला तो घटना की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और घटना का मौका मुआइना कर शव को अपने कब्जे में ले लिया। वहीं गोदाम स्वामी के परिजनों का कहना है कि रात को गोदाम में कुछ आवाज होने पर उनकी आंख खुल गई। जब गोदामस्वामी गोदाम की ओर गये तो देखा कि एक व्यक्ति कुछ सामान बोरे में बांधकर छत की ओर भागने की फिराक में चढ रहा था। तभी गोदाम स्वामी ने हवाई फायर कर दिया। जिससे कथित चोर बोरा छोडकर भाग गया। इसकी जानकारी उन्हें सुबह हुई कि युवक को गोली लग गई है, और जिससे उसकी मौत हो गई है। वहीं युवक संदीप की मौत को लेकर लोग अलग-अलग चर्चायें कर रहे है। पीडित पिता ने बनवारी लाल ने चार लोगों खिलाफ कोतवाली में तहरीर दी हैं। वहीं पुलिस ने मृतक के शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर घटना की जानकारी होने पर एडिशनल एसपी सिद्धार्थ वर्मा, भी मौके पर पहुंचकर लोगों से जानकारी जुटाई। घटना के बारे में सीओ रामशब्द यादव का कहना है कि पीडित पिता की तहरीर के आधार पर चार लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के बाद ही संदीप की मौत के कारण पता चल सकेगा। घटना की जांच की जा रही है।

इनपुट : आविद हुसैन