Visitors have accessed this post 483 times.

(Input: Vishal Sharma)काला हिरण शिकार केस में जोधपुर सेशन कोर्ट में दोनों पक्षों की तरफ से सुनवाई पूरी होने के बाद सलमान खान को जमानत मिल गई है। सेशन कोर्ट ने सलमान खान को 50 हजार रूपये के निजी मुचलके पर शनिवार की दोपहर जमानत दे दी। इससे पहले, लगातार सलमान खान की जमानत याचिका पर सस्पेंस बना हुआ था। जैसे ही सलमान को जोधपुर सेशन कोर्ट से जमानत देने की खबर सामने आई उनके फैन्स खुशियों में झूमते हुए दिखे।

गौरतलब है कि साल 1998 में दो काले हिरण का शिकार करने के जुर्म में दोषी करार दिए गए बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान को जोधपुर की सीजेएम कोर्ट ने पांच साल कैद की सज़ा सुनाई है। सलमान फिलहाल जोधपुर सेंट्रल जेल के अंदर बंद हैं। उनकी जमानत याचिका पर जोधपुर सेशन कोर्ट में सुनवाई चल रही है। आइये जानते हैं क्या है

– पेपर जेल पहुंचते ही रिहा हो जाएंगे सलमान खान

– जज के साइन के बाद पेपर जाएंगे जेल

– आज ही जेल से छूट सकते हैं सलमान

– सलमान को 7 मई से पहले कोर्ट में पेश होना होगा

– कोर्ट की इजाजत के बिना विदेश नहीं जा पाएंगे सलमान

– विश्नोई समाज हाई कोर्ट में करेगा अपील

– सलमान के चाहने वालों में खुशी की लहर

– सलमान के वकील ने कहा- हमें इंसाफ मिला

– 50 हजार के मुचलके पर मिली जमानत

– जोधपुर सेशन कोर्ट ने सलमान को दी जमानत, जज रवींद्र कुमार जोशी ने ठीक 3 बजे सुनाया फैसला

– सलमान की जमानत पर फैसला किसी भी वक्त, जज चैंबर में मौजूद

– सलमान की जमानत पर 3 बजे आएगा फैसला

– सलमान की जमानत पर फैसला बस थोड़ी देर बाद, कोर्ट के बाहर उमड़ी भीड़

– दोपहर 2 बजे के बाद आएगा फैसला

– सलमान के वकील ने कोर्ट को बताया- इन 20 वर्षों में सलमान ने हमेशा कोर्ट का सम्मान किया

– महेश बोरा ने कहा- सलमान निर्दोष, झूठे केस में फंसाया गया

– लंच के बाद आ सकता है जमानत पर फैसला

– सेशन कोर्ट में केस से जुड़े सभी रिकॉर्ड लाए गए

– सरकारी वकील ने किया सलमान की जमानत का विरोध

 – जज रवींद्र कुमार जोशी दोनों पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रावधान पढ़ रहे हैं

– सलमान खान की जमानत पर सुनवाई कर रहे हैं जज रवींद्र कुमार जोशी

– सीजेएम देव कुमार खत्री सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी से मुलाकात के बाद कोर्ट से निकले.

– सरकारी वकील भवानी सिंह भाटी सेशन कोर्ट पहुंचे.

– सलमान के वकील, बहन अलवीरा, बॉडीगार्ड शेरा और मैनेजर पहुंचे सेशन कोर्ट

– खत्री ने ही सुनाई थी सलमान को पांच साल की सजा.

– सीजेएम देव कुमार खत्री से किया परामर्श.

– सेशन जज रवींद्र कुमार जोशी पहुंचे कोर्ट.

सुनवाई करने वाले जज का हुआ ट्रांसफर :

इससे पहले जिन जज को सलमान के इस केस की सुनवाई करनी है उन जज का आधी रात को तबादला कर दिया गया है। राजस्थान के 87 जजों का एक साथ तबादला किया गया है जिसमें सलमान के केस की सुनवाई करने वाले जज रविंद्र कुमार जोशी का भी नाम शामिल है। जज ने शुक्रवार को सलमान की जमानत याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था। जिस वजह से उन्हें बेल नहीं मिल पाई थी। जज का कहना था कि मामले को विस्तार में पढ़े बिना फैसला नहीं सुनाया जा सकता इसलिए इस फैसले को सुरक्षित रखा जाएगा।

बता दें कि 1998 में काला हिरण शिकार मामले में जोधपुर कोर्ट ने सलमान खान को पांच साल की सजा और 10 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है। सलमान को पांच साल की सजा होने के बाद की उनके वकील ने सेशन कोर्ट में जमानत याचिका दायर कर दी थी जिस पर शुक्रवार को सुनवाई हुई लेकिन जज ने फैसला सुरक्षित रख लिया और सुनवाई को शनिवार तक टाल दिया। जिसके चलते आज फिर सलमान के केस में सेशन कोर्ट में सुनवाई होनी है। फिल्हाल सलमान जोधपुर की सैंट्रल जेल में बंद हैं। जेल में सलमान खान को बाड़ा नम्बर दो में रखा गया है और कैदी नंबर 106 दिया गया है।

यह भी पढ़े : the most famous turist places

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp