Visitors have accessed this post 429 times.

अलीगढ़- हिन्दुस्तान शोसलिस्ट रिपब्लिकन एसोसिएशन के अध्यक्ष छात्र नेता कपिल चौधरी ने सरकार के द्वारा शराब के ठेके खोले जाने का विरोध करते हुऐ कहा कि सम्पूर्ण विश्व पर कोरोना जैसी महामारी के बादल छाऐ हुऐ हैं और यहॉ सरकार ने शराब के ठेके खोल दिये हैं जबकि पिछले 40 दिन से सब बिना शराब के रह रहे थे लेकिन जैसे ही ठेके खुले सारे नियम और कानून शराबीयों ने ताक में रख दिये हैं छात्र नेता कपिल चौधरी ने बताया जब सरकार ठेके खोल सकती है तो स्कूल कॉलेज क्यों नही जबकि आगरा विश्वविद्यालय के आधे से ज्यादा छात्रों की परीक्षा नही हो सकी है और हाईस्कूल , इण्टर का परिणाम (रिजल्ट) भी जारी होना है जिनका मूल्यांकन भी ज्यादातर जिलों में रूका हुआ है कपिल चौधरी ने कहा छात्रों के भविष्य एक तलवार की नोक के ऊपर लटका हुआ दिखाई दे रहा है क्योंकि यह समय नवीन सत्र के प्रारम्भ होने का है लेकिन अभी स्नातक की परीक्षा भी बाकी रह गयी हैं ऐसे में सरकार या तो सभी छात्रों को अगली कक्षा में प्रमोट करें या सभी कॉलेज स्कूलों को भी खोल दे अन्यथा पूरी तरह से सख्ती से लॉक डॉउन करके ऐसी सभी जगहों को बन्द कर दें जिनके खुलने से शोसल डिस्टेंस का नियम खतरे में आ जाता हो |

INPUT – Madan pal