Visitors have accessed this post 515 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
मामला जालौन तहसील के चाखी गांव का है जहाँ पर चाखी के रहने वाले सोनू की शादी उरई के मुहल्ला डिग्गीताल पर रहने वाली छाया के साथ तय हुई थी और दोनों के परिवार वालो की सहमति से 25 अप्रैल शादी की तारीख भी तय कर ली गई थी और बड़े ही धूम धाम से शादी की तैयारियां भी शुरू हो चुकी थी लेकिन अचानक ही कोरोना वायरस के चलते पूरे देश मे लॉकडाउन लगा दिया गया और शादी की सभी तैयारियां फीकी पड़ गई लेकिन दूल्हे के परिवार ने हार नही मानी और उपजिलाधिकरी से शादी की परमीशन ले ली लेकिन इस परमीशन लेने के चक्कर मे 25 अप्रैल निकल गई जिस दिन शादी की तारीख तय हुई थी ।लेकिन प्रशासन ने एक हफ्ते बाद सिर्फ 5 लोगो के साथ शादी करने की अनुमति दी और आज दूल्हे की तरफ से सिर्फ पांच लोग शादी में शामिल हुए और बड़ी ही सादगी के साथ शादी सम्पन्न हुई।