Visitors have accessed this post 712 times.
सहपऊ (हाथरस) : कोतवाली पुलिस ने दस लीटर कच्ची शराब ले जाते हुए दो युवकों को दबोच लिया। एसआई आनन्द कुमार चौधरी ने बताया कि गश्त के दौरान दो युवक संदिग्ध हालात में गांव बाग बधिक की ओर से आते दिखाई दिए। जब उनको रोका गया तो उन्होंने भागने की कोशिश की लेकिन भाग न सके। जामा तलाशी के दौरान उनके पास पांच-पांच लीटर की कट्टीयों में कच्ची शराब भरी हुई मिली। पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम दिलीप कुमार निवासी महावतपुर थाना सादाबाद एवं दूसरे ने कैलाश चन्द्र निवासी नगला भोजा थाना बरहन जिला आगरा बताया। दोनों के विरुद्ध कोतवाली में आबकारी एक्ट के मुकदमा दर्ज कर जमानत पर रिहा कर दिया।
इनपुट : अखिलेश वाष्णेय