Visitors have accessed this post 452 times.
सासनी (हाथरस) : कोतवाली पुलिस ने गांव बरसे के गांजा किंग को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही से भारी मात्रा में गांजा बरामद कर बडी कामयाबी हासिल की है। गांजाकिंग का साथी पुलिस को चकमा देकर भाग जाने मे कामयाब हो गया।
एसएचओ अश्वनी कौशिक के अनुसार वह पुलिस कप्तान गौरव बसंवाल के आदेशानुसार तथा सीओ सिटी रामशब्द यादव के निर्देशन में चलाए जा रहे अपराधी तलाश और गिरफ्तारी तथा अपराध नियंत्रण अभियान के तहत गांव सठिया की ओर शांति व्यवस्था हेतु गश्त पर थें तभी उन्हें सूचना मिली कि एक व्यक्ति कुछ संदिग्ध सामान लेकर चोरी की बाइक पर आ रहा है। पुलिस सूचना के आधार पर आने वाले व्यक्ति का इंतजार करने लगी। तभी उक्त बाइक के आने पर बाइक चला रहे व्यक्ति के रोकने के लिए इशारा किया तो बाइक सवार पीछे मुडकर भागने लगा। इस पर पुलिस ने आवश्यक बल प्रयोग कर बाइक सवार को पकड लिया। इसी बीच बाइक पर पीछे बैठा व्यक्ति भाग जाने में कामयाब हो गया। पुलिस बाइक सवार तथा उसके साथ बाइक पर रखे बोरे को कोतवाली ले आई। जहां उसकी जामा तलाशी में पुलिस ने साढे आठकिलो गांजा बरामद किया। पूछताछ करने पर युवक ने बाइक चोरी की होना कबूल किया। पूछताछ में पकडे गये युवक ने अपना नाम कलुआ उर्फ करन पुत्र गबण्डर उर्फ वीरेन्द्र सिंह निवासी बरसे बताया वहीं अपने साथ से भागे हुए साथी का नाम करन कुमार पुत्र भूरी सिंह निवासी मदनपुर छबीला पोस्ट अमरौली जिला अलीगढ बताया। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में अभियोग पंजीकृतकर कलुआ को जेल भेजा है। वहीं पुलिस ने बताया कि कलुआ पूर्व में भी बांछित चल रहा था। कलुआ के गिरफ्तार करने वाली टीम में एसएचओ के साथ एसआई विजय सिंह, एसआई बलवीर सिह, कांस्टेबिल विजय कुमार, योगेन्द्र सिंह शामिल थे।
इनपुट : आविद हुसैन