Visitors have accessed this post 427 times.
हाथरस : पुलिस अधीक्षक गौरव बंसवाल के निर्देशन में लॉकडाउन का पालन कराने को सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जहां थाना हाथरस गेट प्रभारी मनोज शर्मा ने मंगलवार की दोपहर 11 बजे के बाद घरों से बाहर निकलने वाले व्यक्तियों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन के मामले में कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें पुलिस ने 1 दर्जन से अधिक लोगों को पकड़ लिया और कई लोगों की बाइकों के चालान भी काटे।
थाना हाथरस गेट प्रभारी निरीक्षक मनोज शर्मा ने भारी पुलिस बल के थाने के बाहर सड़क पर बैरियर लगाकर 11 बजे के बाद घरों से निकलने वाले लोगों के खिलाफ पुलिस ने कड़ा रूख दिखाया। इस्पेक्टर मनोज शर्मा ने अपने साथ क्राइम इस्पेक्टर रविन्द्र, एसआई विपिन यादव, एसआई राकेश चन्द्र, एसआई हरीश चन्द्र, एसआई ओपी सिंह सहित तमाम पुलिस कर्मियों के साथ वाहन चैकिंग की गई। घरों से शहर की ओर आने-जाने वाले व्यक्तियों को पकड़कर उनकी बाइकों के चालान किये और उन्हे भी लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में कानूनी कार्यवाही की गई। जिसमें कई व्यक्ति तो ऐसे भी थे कि वह अपनी पत्नियों को दवा दिलवा कर लौट रहे थे कि उन्हे पुलिस ने कपड़ लिया। पुलिस ने एक दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 188 की कार्यवाही की गई।
इनपुट : राजदीप तोमर