Visitors have accessed this post 749 times.
पूरी खबर के लिए क्लिक करें
हाथरस चंदपा क्षेत्र के गांव बघना मैं गैस सिलेंडर के पाइप लीक कर जाने से आग लग गई और हजारों का सामान जलकर राख हो गया। वहीं वृद्ध महिला भी जल कर घायल हो गई।बता दें कि वृद्ध महिला राममूर्ति पत्नी राजबहादुर कमरे में रखी गैस पर बेटे के लिए चाय बनाने गई थी उसने जैसे ही गैस जलाई पास रखे सिलेंडर ने पाइप लीक होने के चलते आग पकड़ ली सिलेंडर में आग लगने की खबर से आसपास के इलाके में अफरा-तफरी मच गई सूचना पर जब तक फायर ब्रिगेड पहुंची तब तक सभी सामान जलकर राख हो गया हालांकि ग्रामीणों ने पानी व अपनी सूझबूझ से आग पर काबू पाय ।
महिला अकेली अपने बेटे धर्मेंद्र के साथ रहती है वह मेहनत करके अपना व अपने बेटे का पेट भर्ती है कल ही मेला अपने घर का राशन लेकर आई थी आग से पूरे राशन के साथ कपड़े पैसे व जरूरी कागजात जलकर राख हो गए एवं महिला भी हुई जलकर घायल जिससे वृद्ध महिला को चंदपा सी एच सी भेजा गया महिला का तकरीबन एक लाख के करीब का नुकसान हुआ वताया जा रहा है।