Visitors have accessed this post 479 times.

सादाबाद (हाथरस) : नोवेल कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के नियंत्रण के लिए सादाबाद तहसील में शनिवार को एसडीएम राजेश कुमार और तहसीलदार ज्योत्स्ना सिंह ने सादाबाद क्षेत्र में भीलवाड़ा मॉडल लागू करने के लिए नोडल अफसरों के साथ बैठक की।

एसडीएम राजेश कुमार ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण पर नियंत्रण के लिए जागरूकता, संक्रमित व्यक्तियों की पहचान, संक्रमित व्यक्तियों के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की पहचान किया जाना नितांत आवश्यक है। ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण पर रोकथाम के लिए ग्राम पंचायत स्तर पर डेडीकेटेड कर्मचारियों का कार्यबल बनाया जाएगा। इस कार्यबल द्वारा ग्राम पंचायत के प्रत्येक व्यक्ति का स्वास्थ्य परीक्षण के साथ साथ स्कैनिंग भी की जाएगी। यदि किसी व्यक्ति को बुखार, खांसी, नजला, जुकाम आदि लक्षण पाए जाते हैं तो ऐसे लोगों को तत्काल चिकित्सीय परीक्षण के लिए स्वास्थ्य केंद्र भेजा जाए। प्रत्येक व्यक्ति की जो जांच परीक्षण किया जाएगा, उसका रिकॉर्ड भी सुरक्षित रखा जाएगा। प्रत्येक ग्राम पंचायत को प्रतिदिन सेनेटाइज किया जाएगा। इस कार्य के लिए ग्राम प्रधान व ग्राम पंचायत सचिव उत्तरदायी होंगे। कार्यबल बनाने के लिए सहपऊ ब्लाक के लिए छह और सादाबाद के लिए नौ अधिकारियों की नियुक्ति की गई है।

इनपुट : अखिलेश वाष्णेय