Visitors have accessed this post 501 times.
हाथरस : कोरोना वायरस जैसी महामारी व लॉकडाउन में एक अनोखे शादी समारोह देखने को मिल रहे है तो कईयों ने शादी समारोह कैंसल कर दिये है। ऐसा ही एक विवाह शहर के आदर्श नगर में देखने को मिला। जहां शादी समारोह में हजारों की संख्या में लोग भाग लेते है वहीं लॉकडाउन के चलते मात्रा 10 लोग विवाह में हुये शामिल और 1 घन्टे में पूरा विवाह सम्पन्न हो गया। इस शादी में लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंशन का पूरा ख्याल रखा गया।
बतादें कि सिकन्द्राराऊ रोड़ स्थित आदर्श नगर कालोनी में प्रशांन्त शर्मा पुत्रा रामकुमार शर्मा ने अपने बेटे की शादी अलीगढ़ रोड रहने वाले अरविन्द कुमार की बेटी रूपाली शर्मा निवासी गुडि़या बाग अलीगढ से की जिन्होने हाथरस आकर शादी की। शादी समारोह में मात्रा 10 लोग शामिल हुये। शादी पूरी रिती रिवाजों के साथ संपन्न हुई। शामिल लोगों ने दूल्हा-दुल्हन को आशीवार्द दिया। वहीं इस शादी से पूरा परिवार खुश नजर आया और लॉकडाउन व सोशल डिस्टेंशन का पालन करते हुए विवाह संपन्न कराया।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : सफर के दौरान कितनी शराब ले जा सकते हैं अपने साथ
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप