Visitors have accessed this post 771 times.

पूरी खबर के लिए क्लिक करें

बुलंदशहर मे 16 विदेशी जमाती समेत इन सभी 45 जमातियों के खिलाफ दर्ज किया बुलंदशहर पुलिस ने मुकदमा

बुलंदशहर में 16 विदेशी जमाति समेत 45 जमातियों को 14 दिन का क्वारणटाइन पूरा करने के बाद किया गया गिरफ्तार।

गिरफ्तार जमातियों को डिबाई में बनाई गई अस्थायी जेल में भेजा गया।

इनमे से आठ इंडोनेशिया और आठ बांग्लादेशी जमाती भी शामिल।

डिबाई के त्रिवेणीदत्त ब्रहमचारी सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बनाई गई है अस्थाई जेल।

दिल्ली के निजामुद्दीन मरकज में शामिल होने के बाद बुलंदशहर में छिपे हुए थे पकड़े गए नमाजी।

25 मार्च को विभिन्न स्थानों से पकड़े गए थे सभी गिरफ्तार जमाती।

अब इन्हें लौकडाउन खत्म होने तक यही रखा जाएगा।

एसएसपी बुलंदशहर ने की गिरफ्तारी की पुष्टि।