Visitors have accessed this post 449 times.
हाथरस : पूरे जिले में लागू लॉकडाउन के तहत कोरोना के खिलापफ लड़ी जा रही जंग में कुछ आमजन इस जंग को कमजोर करने की नीयत में दिखाई दे रहे हैं। जिसकी पुष्टि आज हाथरस सब्जी मंडी आढ़ती एसोसिएशन के पदाधिकारियों द्वारा मंडी सभापति को दिए गए ज्ञापन में की गई है। उन्होंने कहा है कि मंडी में आ रही अपार भीड़ के कारण लगता है कि कहीं कोरोना न फैल जाए।
हाथरस सब्जी आढ़ती समिति के पदाधिकारियों द्वारा आज अपर जिलाधिकारी एवं मंडी सभापति को दिए ज्ञापन में कहा गया है कि हाथरस सब्जी मंडी में राजस्थान से काफी मात्रा में सब्जी आ रही है और कोई भी सरकारी नियमों का पालन नहीं कर रहा है। सुबह मंडी में बहुत अधिक मात्रा में भीड़ हो जाती है और लोग मास्क का भी प्रयोग नहीं कर रहे हैं। जिससे कोरोना वायरस फैलने का खतरा है। आढ़तियों ने मांग की है कि उक्त मामले में शीघ्र ही उचित कार्यवाही कर इस संक्रमण को फैलने से रोका जाए। ज्ञापन देने वालों में मंडी अध्यक्ष पूरन पहलवान, उपाध्यक्ष मनोज उपाध्याय आदि शामिल थे।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : अनोखे पंछी के अनोखे अंडे जिन्हें आपने पहले कभी नहीं देखा होगा
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप