Visitors have accessed this post 818 times.

सिकंदराराऊ (हाथरस) : आज कोई भूँखा ना सोये के निरंतर 25 वें दिन जरूरतमन्दों गरीबो को घर घर राशन पहुंचा रहे किसान नेता निशान्त चौहान ने सिकन्दराराऊ विधान सभा क्षेत्र के गांव नीजरा गोकुलपुर में राशन डीलर रेखा देवी पत्नी सतीश यादव द्वारा सरकार द्वारा निर्धारित पांच किलो प्रति यूनिट राशन ना देकर चार किलो प्रति यूनिट राशन वितरण करने की शिकायत किसान नेता निशान्त चौहान द्वारा कल उपजिलाधिकारी विजय शर्मा से करने पर आज पूर्ति निरीक्षक सरिता कुमारी तहसील सिकन्दराराऊ से चलकर गांव नीजरा पहुंची।जहां पूर्ति निरीक्षक सरिता ने सोसल डिस्टेंस का पालन कर सभी गांव नीजरा व नीजरा नगला दोनों गांव के राशन कार्ड धारकों की समस्या को सुना। जिसमें सभी पात्र राशन कार्ड धारकों व ग्रामीणों ने एक राय होकर राशन डीलर पर माप से कम 4 किलो प्रति यूनिट राशन बाटने का आरोप लगाते हुए राशन डीलर के पति पर कार्ड धारकों ने गाली गलौज कर अभद्रता करने का आरोप लगाते हुए गाली गलौज की वीडियो साक्ष्य के बतौर प्रस्तुत की। किसान नेता निशान्त चौहान ने कहा कि कोरोना वायरस जैसी महामारी में देश के सभी लोग कोरोना से निपटने के लिए तरह तरह से सहयोग कर रहे है किंतु यहां के राशन डीलर गरीबों के अधिकारों का हनन करने में लगे हुए है श्री चौहान ने कहा कि किसी भी हाल में राशन डीलर की तानाशाही बर्दास्त नही की जाएगी। सभी ग्रामीणों ने राशन डीलर पर उचित कार्यवाही ना करने पर लॉक डाउन खत्म होते ही धरना प्रदर्शन करनी की चेतावनी दी। समाज सेवी नीरज पुंढीर ने सभी से मास्क का प्रयोग व एक मीटर की दूरी बना कर रखने की अपील की । विरोध करने वालों में सुशील राघव एड.,डॉ सुनील राघव,राजवीर सिंह,रोहित राघव,बंटी लोधी,कमल सिंह लोधी,बीटू राघव,यशपाल सिंह,ओमवती देवी,अतुल राघव,रेशमा देवी,अनिल,वीरेंद्र सिंह राघव,पूनम देवी,सरोज देवी,गोविन्द,भीमसेन आदि रहे ।

इनपुट : रवीन्द्र यादव