Visitors have accessed this post 724 times.
फर्जी एसडीएम को आटा चक्की संचालक से एक लाख रूपऐ मांगना पडा भारी सूचना पर पंहुची सिकनंदराराऊ पुलिस ने गिरफ्तार कर भैजा जेल
सिकनंदराराऊ : जहां एक ओर कोरोना वायरस को लेकर देश मे हाहाँकार मचा है।उसी को लेकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने पहले तो 21 दिन का लाकडाऊन कर दिया।लाकडाऊन14 अप्रैल क़ो खत्म होने वाला था।वहीं देश के प्रधानमंत्री ने 3 मंई तक के लाकडाऊन की धोषणा कर दी।उसी को लेकर हाथरस जनपद के पुरदिलनगर कस्बे में युवक ने आटाचक्की खुली होने पर रौव झाड कर चक्की सचालक से एक लाख रूपये मागने डिमांड कर दी आटाचक्की सचालक द्वारा रूपये न देने पर गाली गलौज करने लगा । तभी स्थानीय को युवक आदित्य दीक्षित पर शक होने लगा और ।लोगो ने युवक को पकड लिया।पकडे गये युवक ने अपना परिचय एस डी एम सासनी आदित्य दीक्षित निवासी राधा नगर कालौनी सिकन्दराऊ बताया।स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना देकर फर्जी एस डी एम आदित्य दीक्षित को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।वहीं सिकनंदराराऊ कोतवाली प्रभारी प्रवेश राणा ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।वहीं उन्होंने बताया कि आदित्य दीक्षित जो सिकंदराऊ कस्बे का रहने वाला है।फर्जी एस डी एम बनकर लोगो से ठगी कर ता रहता है।आटाचक्की सचालक द्वारा फोन पर सूचना के आधार पर गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।पूर्व मैं जिला गौतमबुद्ध नगर मैं अभियुक्त के खिलाफ पहले से ही मुकदमा पर्जीर्कत है |
INPUT – RAvindra yadav