Visitors have accessed this post 346 times.

गांव नगला पचौरी में बिजली की लाइन से निकली चिंगारी से छह बीघा गेंहू की फसल जलकर हुई नष्ट, किसान का रो रो कर बुरा हाल

बिजली के तारों से निकली एक चिंगारी ने एक किसान की छह बीघा पट्टे पर की गई गेंहू की फसल को जलाकर राख कर दिया। किसान के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल था।
दरअसल, गांव नगला पचौरी निवासी भूरी सिंह पुत्र ओमप्रकाश ने गांव के पास ही गांव थरौरा निवासी कुमरजी लाल का छह बीघा खेत गेंहू की फसल करने के लिए पट्टे पर लिया था। भूरी सिंह के पूरे परिवार ने खेत पर बड़ी मेहनत की और खेत में किये गए गेंहू काटकर एक स्थान पर एकत्रित किये थे। सोमवार को खेतों के ऊपर से गुजरने वाली बिजली की एचटी लाइन से निकली एक चिंगारी खेतों में रखे गेंहू के ढेर पर जा गिरी। चिंगारी गिरते ही गेंहू के लांक ने आग पकड़ ली। गेंहू के लांक में लगी आग को देखकर ग्रामीण उसे बुझाने का प्रयास करने लगे। आग बुझने से पहले छह बीघा लांक जलकर राख हो गया। किसान के परिवार का रो-रोकर बुरा हाल था।

INPUT – Akhilesh Kumar