Visitors have accessed this post 783 times.

 कासगंज : सांसद राजवीर सिंह उर्फ राजू भैया, विधायक कासगंज देवेन्द्र सिंह राजपूत, विधायक अमांपुर देवेन्द्र प्रताप सिंह, विधायक पटियाली ममतेश शाक्य द्वारा आज कलेक्ट्रेट पर निःशुल्क हाईपोक्लोराइड घोल व ब्लीचिंग पाउडर के पैकेट एवं मास्क जनपद के समस्त ग्राम प्रधानों को अपने अपने ग्रामों में सैनेटाइजेशन छिड़काव हेतु उपलब्ध कराये गये। इस अवसर पर सांसद जी ने कहा कि कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण से निपटने के लिये केन्द्र व प्रदेश सरकार तथा प्रशासन जी जान से जुटे हुये हैं। इसमें आप सभी का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है। सरकार के निर्देशों का पालन करें। मास्क जरूर पहनें। गली, मुहल्लों, बस्तियों को लगातार सेनेटाइज्ड कराते रहें। अपने क्षेत्र में स्वच्छता बनाये रखें। पूर्ण सतर्कता बरतें। ध्यान रखें क्षेत्र में लाॅकडाउन के दौरान कोई भी व्यक्ति भूखा न रहे। सभी गरीब और जरूरतमंदों को निःशुल्क राशन, खाद्यान्न, चावल तथा बाहर से आये हुये एवं क्वारेंटाइन किये गये व्यक्तियों व अत्यंत गरीबों को निःशुल्क भोजन के पैकेट मिलते रहें। लोगों को जागरूक करते रहें कि घरों पर रहें। सामाजिक दूरी बनाये रहें और बाहर निकलें तो मास्क जरूर पहनें। जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह ने इस अवसर पर लाॅकडाउन के दौरान जनपद कासगंज में की गई व्यवस्थाओं की विस्तार से जानकारी दी। इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष केपी सिंह सोलंकी, मुख्य विकास अधिकारी तेज प्रताप मिश्र, अपर जिलाधिकारी एके श्रीवास्तव व अन्य अधिकारी एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। तत्पश्चात सांसद एवं विधायक गणों ने सहावर एवं जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सामुदायिक रसोई एवं निःशुल्क भोजन, खाद्यान्न वितरण एवं अन्य व्यवस्थाओं को मौके पर देखा।