Visitors have accessed this post 803 times.
हाथरस : दून पब्लिक स्कूल हाथरस द्वारा नवीन सत्र 2020-2021 का शुभारंभ ऑनलाइन क्लासेज और व्हाट्सप क्लासेज के माध्यम से किया गया । स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया कि सभी शिक्षकों को ऑनलाइन कार्यशालाओं, कक्षाओं और मीटिंगस् द्वारा सुप्रशिक्षित किया जा रहा है और सभी शिक्षकों के द्वारा अपने विद्यालय के नौनिहालों के भविष्य की सुरक्षा को और उनके शैक्षिणिक सत्र को देखते हुए पूरे भारत में लॉकडाउन के चलते उनकी उचित शिक्षा की व्यवस्था घर पर ही रहकर देने का निर्णय लिया गया है । विद्यालय के सभी बच्चे आज-कल घर पर रह कर ही अपने स्लेबस के अनुसार विद्याध्ययन कर रहे हैं। ऑनलाइन क्लासेज में बच्चे अपने विषय अध्यापकों द्वारा लेपटॉप, टेबलेट,या एन्ड्रॉएड फोन के माध्यम से शिक्षण की विभिन्न तकनीकों के साथ जैसे-चार्ट पेपर, व्हाइटबोर्ड, मारकर, चित्र, मेप, ग्लोब, नोट्स, कार्यपत्रिका आदि से पढ़ रहे हैं। बच्चे व्हाट्सप क्लासेज में एन्ड्रॉएड फोन पर व्हाट्सप से ओडियो,वीडियो और टेक्स मैसेज द्वारा भी अपनी पढ़ाई कर रहे हैं तथा पढ़ाई से संबंधित समस्याओं का समाधान भी कर रहे हैं। दून पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य द्वारा अपने बच्चों की पढ़ाई के लिए हाथरस में जो पहल और व्यवस्था की गयी है वह एक सराहनीय कदम है । अब हाथरस के अभिभावकों और छात्र/छात्राओं द्वारा इस कदम की भूरी-भूरी प्रशंसा हो रही है। ऑनलाइन और व्हाट्सप क्लासेज के द्वारा पढ़ाई करने में बच्चे और उनके अभिभावक दोनों ही उत्साहित तथा प्रसंन्नचित हैं और विद्यालय प्रधानाचार्य का धन्यवाद ज्ञापित कर रहे हैं। दून पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ0प्रियदर्शी नायक जी के इस कदम से प्रेरणा लेकर हाथरस के अन्य विद्यालयों ने भी अपने बच्चों के लिए ऐसी ही क्लासेज की व्यवस्था करना प्रारंभ कर दी है।
इनपुट : राजदीप तोमर
यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp