Visitors have accessed this post 992 times.

सासनी (हाथरस): कस्बा के कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्या श्रीमती सीमा श्रीवास्तव की सात वर्षीय पुत्री मान्या ने एक पोस्टर के माध्यम से लोगों को कोरोना बीमारी के आक्रमण से बचने का उपाय बताया है।

मान्या द्वारा बनाए गये पोस्टर में दर्शाया है कि कोरोना किस प्रकार हंसता हुआ देश में आ रहा है, और हम कितने सचेत है, पोस्टर में दर्शाया है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए घरों में रहे, मास्क लगाकर यथावत उचित दूरी बनाकर रखें साथ ही हाथों को दिन में कईबार धोयें, तथा सेनेटाइजर का प्रयोग करें। फिर देखिये कोरोना वायरस कैसे रोता हुआ जाएगा। मान्या सेंट फ्रांसिस स्कूल में कक्षा दो की छात्रा है। मान्या ने फोन पर बताया कि उसने अपने पिता अतुल प्रकाश श्रीवास्तव से पूछ कि कोरोना क्या है, उसके पिताजी ने जब बताया कि कोरोना बहुत ही भयंकर महामारी है, इससे बचने के यह उपाय हैं तो उसने सभी बातों को चित्र. में उतार दिया। यह पोस्टर हाल में सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।

इनपुट : आविद हुसैन

हाथरस एवं आस पास की ख़बरों को सबसे पहले जानने के लिए तुरंत डाउनलोड करें TV30 INDIA न्यूज ऐप
डाउनलोड करने के लिए नीचे दिये लिंक पर क्लिक करें –
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp