Visitors have accessed this post 745 times.
प्रतापगढ़ (ब्यूरो)- बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित जिले के 131 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में 02 अप्रैल 2018 से अंग्रेजी माध्यम से पढ़ाई होगी जिसकी तैयारियां पूरी हो चुकी है।
जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी बीएन सिंह ने बताया कि प्राथमिक विद्यालय के बच्चे अब कान्वेंट स्कूलों से प्रतिस्पर्धा करते दिखेंगे। उन्होंने बताया कि शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के मुताबिक जिले के सभी 17 विकास खंडो व नगर क्षेत्र से 7-7 प्राथमिक विद्यालयों व 5 अतिरिक्त विद्यालयों में अंग्रेजी माध्यम से शिक्षण कार्य की शुरुआत होगी। बीएसए ने बताया कि सभी चिन्हित 131 परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों में शासन के निर्देश के मुताबिक शिक्षकों की पर्याप्त व्यवस्था कर दी गयी है।
बीएसए ने कहा कि भाषा इंसान के संचार का प्रमुख माध्यम है। इंसान की मातृ भाषा उसके बौद्धिक विकास में अत्यधिक सहायक होती है। कोई भी व्यक्ति अपनी मातृभाषा में जितना सोच व समझ सकता है उसके मुकाबले अन्य भाषा मे सोचना तथा समझना बहुत मुश्किल होता है।
आधुनिक शिक्षा प्रणाली में अभिभावकों का मुख्य उद्देश्य अपने बच्चों को अंग्रेजी माध्यम के विद्यालयो में प्रवेश दिलाना पड़ता है। जिसके मद्देनजर सरकार ने यह निर्णय लिया कि अब परिषदीय विद्यालयों में भी अंग्रेजी माध्यम का चलन शुरू किया जाय जो आज वास्तविक रूप में देखने को मिल रहा है।
बीएसए बीएन सिंह का कहना है कि अंग्रेजी माध्यम से संचालित होने वाले विद्यालयों के शिक्षकों में भी प्रतिस्पर्धा का दौर शुरू है। जहाँ शिक्षक सत्र प्रारम्भ होने से पूर्व विद्यालयो को नए क्लेवर में दिखाना शुरू कर दिए है। जिले के विकास खंड बाबागंज का प्राथमिक विद्यालय तख्त का पुरवा (ऐंधा ),मान्धाता का प्राथमिक विद्यालय घाटमपुर, पट्टी का प्राथमिक विद्यालय पट्टी द्वितीय व लालगंज विकास खंड का प्राथमिक विद्यालय लालगंज ने अपना मॉडल प्रस्तुत कर लोगों में उत्साह भर दिया है|