Visitors have accessed this post 1091 times.

सासनी(हाथरस) : मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक द्वारा जिले के शिक्षक डॉ पुष्पेंद्र सिंह को आईआईटी दिल्ली में आयोजित राष्ट्रीय कार्यशाला शून्य से सशक्तिकरण में सम्मानित किया गया।

सोमवार को पत्रकार वार्ता के दौरान सम्मान प्राप्त डा. श्री सिंह ने बताया कि राष्ट्रीय कार्यशाला शून्य से सशक्तिकरण में पूरे भारतवर्ष से 28 राज्य और 8 केंद्र शासित प्रदेशों के चयनित 880 शिक्षकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। जिनमें उत्तर प्रदेश से 37 उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों का चयन हुआ। अरविंदो सोसाइटी एवं एचडीएफसी बैंक के सहयोग से आयोजित इस राष्ट्रीय कार्यशाला में डॉ पुष्पेंद्र सिंह के नवाचार में भी विजेता का चयन किया गया। इस नवाचार के माध्यम से विद्यार्थियों मैं शैक्षिक प्रतिस्पर्धा बढ़ाने के साथ-साथ उन्हें ऐसा रोचक और मनोरंजन पूर्ण वातावरण प्रदान किया जाता है। जिससे वह खेल खेल में ही पाठ में दिए गए लर्निंग आउटकम को याद कर लेते हैं। डा0 सिंह ने बताया कि कार्यशाला में मानव संसाधन विकास मंत्री माननीय रमेश पोखरियाल निशंक ने कहां की देश के डेढ़ करोड़ शिक्षकों में से यह है 880 शिक्षक चयनित किए गए हैं अब इनके नवाचारों को भारतवर्ष में लागू किया जाएगा तभी भारत पुनः विश्वगुरु बनेगा। कार्यक्रम की अध्यक्षता शुभ्रांत शर्मा एवं राष्ट्रीय ट्रेनर अशोक कुमार ने की।

इनपुट : आविद हुसैन