Visitors have accessed this post 1571 times.
मथुरा : आज रेलवे स्टेशन मथुरा छावनी पर ट्रेन नंबर 55339 से उतरने के बाद एक महिला अचानक से बेहोश होकर प्लेटफार्म पर गिर गई। जिसे गिरता देख वहां पर मौजूद जीआरपी चौकी प्रभारी सोनू कुमार राजौरा मय अन्य कर्मचारी गण के तुरंत उस महिला के पास पहुंचे और देखा तो वह महिला अपने सीने पर हाथ रखकर दर्द से कराह रही थी। और सिर्फ इतना ही बोल पाई कि मुझे बचा लो। जीआरपी प्रभारी सोनू कुमार राजौरा ने तुरंत बिना समय गवाएं महिला कॉन्स्टेबल व अन्य कर्मचारी गणों की सहायता से तुरंत उस महिला को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। अस्पताल पहुंचाते समय रास्ते में उसकी और अधिक हालत खराब हो गई। अस्पताल पहुंचकर तत्काल उपचार मिल तथा डॉक्टरों से जानकारी मिली। कि इसे अटैक पड़ा है। यह अच्छा हुआ कि आप लोग तत्काल इसे यहां पर ले आए, इंजेक्शन लगने के बाद जब महिला होश आया तो उसने अपना नाम रेखा w/o राजकुमार निवासी काशी का नगला थाना हाईवे जिला मथुरा उम्र 32 वर्ष बताया और बताया कि वह अपने पिताजी के यहां ग्राम खोकिया मुरसान से अपनी ससुराल आ रही थी। अचानक ही उसके सीने में दर्द हुआ और वह बेहोश हो गई। इसी बीच उसके पर्स पास से मिले नंबर पर कॉल कर उसके संबंध में उसके परिजनों को जानकारी दी गई। जो मौके पर जिला अस्पताल में आए। उन्होंने बताया की रेखा को हार्ड की परेशानी है। जिसका इलाज चल रहा है तथा रेखा के परिजनों द्वारा जीआरपी पुलिस का आभार व्यक्त किया। रेखा के परिजन आने पर पुलिस द्वारा रेखा को उसके परिजनों को सुपुर्द किया गया। इस प्रकार से चौकी प्रभारी सोनू राजौरा की सूझबूझ व तुरंत अस्पताल पहुंचाने के कारण तथा समय से इलाज मिलनें के कारण रेखा की जान बच सकीं ।
रिपोर्ट : राहुल शर्मा