Visitors have accessed this post 2442 times.

हाथरस के ब्लाॅक सादाबाद के गाॅव झगरार में नाल प्रतियोगिता का उद्घाटन सादाबाद विधायक एवं पूर्व मंत्री रामवीर उपाध्याय ने किया। इस अवसर पर आयोजक श्री वनखण्डी स्वामी जी एवं ग्रामवासियों ने उपाध्याय को फूल माला पहनाकर एवं पगड़ी बांधकर जोरदार स्वागत किया। नाल प्रतियोगिता में आस पास के क्षेत्र से आये पहलवानों ने 50 किलो एवं 120 किलो की नाल उठा कर अपनी ताकत को आजमाया।

रामवीर उपाध्याय ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगितायें होती रहनी चाहिए, इन प्रतियोगिताओं से पहलवानों का मनोबल बढ़ता है। उन्होंने जनता का ध्यान सरकार की ओर आकर्षित करते हुए कहा क्या पूरा देश व दुनिया यह नहीं देख रही है कि बीजेपी के नेता व यहाँ तक के संविधान की शपथ लेने वाले बीजेपी के मंत्रिगण भी किस प्रकार धड़ल्ले से उग्र, भड़काऊ, हिंसक व यहाँ तक की देशद्रोही स्तर की गंदी बयानबाजी लगातार करते रहते हैं लेकिन उनके खिलाफ बीजेपी सरकार द्वारा कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की जाती है बल्कि उन्हें हर प्रकार का सरकारी संरक्षण दिया जाता है। वास्तव में अगर सरकार ऐसे लोगों के खिलाफ सही कानूनी कार्रवाई करने लगे तो शासद जेलों मे जगह कम पड़ जायेगी।

इस अवसर पर दरोगा जी, धीरी सिंह मेनेजर, विक्रम सिंह पहलवान, वीरी सिंह पहलवान, मनीराम प्रजापति, मुकेश पू0 प्रधान, भोला पाराशर, विजेन्द्र सिंह, रामबाबू शर्मा, राधारमन शर्मा, सतीश सविता, सुनील खटीक, चोब सिंह पहलवान, राधा मोहन, बिजेन्द्र सिंह सविता, योेगेश भारद्वाज आदि लोग मौजूद थे।

यह भी देखे : वेज अंडा करी की घरेलू आसान रेसिपी

अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप

https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp