Visitors have accessed this post 998 times.

गोवर्धन : नीमगांव रोड स्थित अग्रसेन पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने शैक्षिक भ्रमण में पंजाब की संस्कृति व ऐतिहासिक स्थलों का भ्रमण कर जानकारी जुटाई। विद्यार्थियों ने पाकिस्तान व भारत की बाघा बार्डर सीमा पर होने वाली परेड  को भी देखा। प्रबंधक निदेशक कृष्ण कांत जोशी ने बताया कि बच्चों ने पंजाब के शिवनाथ टेंपल, राम तीर्थ, बाघा बार्डर, अमृतसर के गोल्डल टेंपल, जलियां वाला बाग, लाल देवी मंदिर लक्ष्मी नारायण मंदिर में पहुंचकर जानकारी जुटाई। इंडिया व पाकिस्तान की बाघा बार्डर सीमा पर देश भक्ति देखने को मिली। इस अवसर पर माधवी जोशी, प्रभा शर्मा, श्रृति शर्मा, राधा शर्मा आदि थे।

यह भी पढ़े : CBSE classes का नया बैच तुरंत रेजिस्ट्रेन कराएं