Visitors have accessed this post 488 times.
आल इंडियन रिपोर्टर्स एसोशिएशन के नवनिर्वाचित जिलाध्यक्ष रामजी सिंह ने जिला पंचायत गेस्ट हाउस में बैठक के दौरान कहा कि वह पत्रकारों के हितों को लेकर सदैव संघर्ष करते रहेंगे। पत्रकारों की जो भी समस्याएं हैं, उनको लेकर जिला प्रशासन से शासन तक निराकरण कराने का पूरा प्रयास करेंगे। यदि किसी भी पत्रकार का उत्पीड़न किया गया तो आन्दोलन कर पत्रकार को न्याय दिलाया जायेगा।
बैठक में विभिन्न मुद्दों को लेकर विचार विमर्श किया गया। जिले वरिष्ठ पत्रकार एन के मिश्रा जी, मो. यासीन जी शकील भाई ने पत्रकारों सजक पहरी बताते हुए कहा कि पत्रकार अपने कार्यो को निस्वार्थ भावना के साथ समाज सेवा करता है। लेकिन उसे मिलता क्या है पत्रकार को लोकतंत्र में चौथा स्तंभ कहा जाता है लेकिन अगर उसके परिवार व उस पर कोई समस्या आती है तो उसे आम नागरिक की तरह देखा जाता है सत्ता में बैठने से पहले नेता बड़ी बड़ी बातें करते कि पत्रकारों को पेंशन देंगे सुरक्षा देंगे लेकिन सत्ता मिलते ही सब भूल जाते है आज़ादी के 70 साल हो चुके है सरकारें आई चली भी गई लेकिन पत्रकार समाज वही का वही है। क्यों न हम लोग एकजुट होकर पत्रकार हित में आवाज उठाये की ताकि उन्हें भी सरकारी सुविधाएं मिल सके।
किशन निषाद ने कहा कि जनपद के जो भी पत्रकार इस संगठन में सहयोग करना चाहते हैं, वह संगठन में जुड़ सकते है। और जल्द ही होली मिलन समारोह का आयोजन किया जायेगा। इस मौके पत्रकार विमल मिश्रा, अनूप गुप्ता, स्वतंत्र शुक्ला, राजन शुक्ला, अखिलेश मिश्रा, अनूप राठौर, विमलेश भदौरिया, अय्यूब खान, रबिउल्ला खान, विकाश दीक्षित, जितेंद्र शुक्ला, मो जीशान, निर्देश बाजपेई, दीपेश शुक्ला, पुष्पेंद्र पाल व कमल सहित दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।