Visitors have accessed this post 1578 times.
हाथरस जनपद के प्रख्यात चित्रकार भेद प्रकाश सिंह हाथरसी को माँ शीला देवी जन सेवा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा मथुरा में आयोजित “बेटी की उड़ान” नामक सम्मान समारोह में सम्मानित किया गया ।
चित्रकार हाथरसी की लंदन में प्रदर्शित हो चुकी पेंटिंग बेटी की उड़ान कई बेटियों की प्रेरणा स्रोत बन चुकी है।
चित्रकार हाथरसी की विश्व स्तर की पेंटिंग बेटी की उड़ान के नाम पर ही सम्मान समारोह का नाम रखा गया । सम्मान समारोह में इरम चौधरी ,(फिल्म निर्माता ) अभिनेत्री अंजली चौधरी , वेट लिफ्टिंग में गोल्ड मेडलिस्ट प्रिया कुन्तल, ममता भारद्वाज ,छाया गौतम, ,ब्रजलता ,दिव्या साहनी आदि ऐसी कई बेटियां उपस्थित थीं जो जीवन की विषम परिस्थितियो मैं भी प्रदेश एवं देश का नाम रोशन कर चुकी है । चित्रकार हाथरसी ने बेटियों का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि कल्पना के द्वारा चित्रित की गई मेरी पेंटिंग बेटी की उड़ान आज साकार रूप में परिवर्तित हो गई है । अगर मेरी पेंटिंग के द्वारा किसी बेटी के जीवन में सकारात्मक परिवर्तन होता है तो मेरी पेंटिंग का उद्देश्य पूर्ण हो गया। सम्मान समारोह में चित्रकार हाथरसी को संस्था के पदाधिकारी रवि बाबा नौहवार , इंजी. देवस्वरूप आदि ने स्मृति चिन्ह से सम्मानित किया तथा कार्यक्रम में
प्रो.सतीश शर्मा ,डॉ देव परिहार ,ऐडवोकेट मानवेंद्र पांडव ,ऐडवोकेट युधवीर सिंह आदि मौजूद रहे ।
INPUT – Akhilesh Kumar
यह भी पढ़े : मनुष्य के पाप कर्मों द्वारा मिलने वाली सजाएं
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp