Visitors have accessed this post 509 times.
हाथरस के आगरा रोड चंदपा छेत्र मीतई नगला भुस पर बने आवासीय व्रद्धाश्रम मैं अंतराष्ट्रीय व्रद्ध दिवस काफी हर्षोल्लास के साथ मनाया गया, कार्यक्रम का संचालन गौरव आर्य भाजपा जिला अध्यक्ष हाथरस व उनकी पत्नी ने मां सरस्वती के छवि चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलित कर किया और व्रद्धजनों के समक्ष अपने विचार रखे व उनके प्रति हर सम्भव मदद करने का आस्वासन दिया और व्रद्धों को वस्त्र वितरण कर उनका आशीर्वाद लिया इस मौके पर,वार्डेन शिवानी श्रीवास्तव,संस्था अध्यक्ष हरिकेश, संस्था प्रतिनिधि योगेंद्र कुमार, मिथिलेश देवी, अनुज कुमार, नाजिम, एवं समस्त स्टाफ जन मौजूद रहै।
INPUT – नेत्रपाल पाठक