Visitors have accessed this post 716 times.

सादाबाद : कुछ हिंदुत्ववादी संगठनों द्वारा एसडीएम कार्यालय में गौशाला में चारे पानी की शिकायत करने के बाद , आगरा रोड स्थित मंडी समिति के निकट नगर पंचायत द्वारा सचालित गोशाला का उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने सोमवार को आकस्मिक निरीक्षण कर गोशाला की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। वहां पर गायोंं के लिए की गई सुविधाओं को देखा। मौके पर चारा, पानी व गायों के लिए की गई विशेष प्रकार से की गई छाया की व्यवस्था को देखा। इस पर उपजिलाधिकारी ज्योत्सना बंधु ने संतोष जाहिर किया व वहां के कर्मचारियों को गायों की सेवा में किसी भी प्रकार कोताही नहीं बरतने की हिदायत दी। गौसाला के व्यवस्थापक ने बताया कि मौके पर लगभग सौ के आसपास गायें पाई गई व मौके पर पर्याप्त मात्रा में चारे पानी का स्टॉक था। उन्होंने बताया कि एसडीएम ने जांच में संतोष व्यक्त किया |