Visitors have accessed this post 818 times.
लंदन में प्रदर्शित हो चुकी पेंटिंग “बेटी की उड़ान” को चित्रित करने वाले प्रसिद्ध चित्रकार भेद प्रकाश सिंह हाथरसी को 8 सितंबर को जनपद अमरावती महाराष्ट्र में आयोजित सम्मान समारोह में “उड़ान” राज्य स्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया।
चित्रकला के माध्यम से समाज सेवा करने वाले चित्रकार हाथरसी को मिस इंडिया 2017 सौम्या मंगलानी एवं पद्मश्री डॉ. विजय कुमार शाह ने उनके द्वारा चित्रकला के क्षेत्र में किए गए उत्कृष्ट कार्यों की सराहना हुए उड़ान राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित किया । कला जीवन बहुउद्देशीय संस्था के अध्यक्ष युवराज आनंद राव ठाकरे चित्रकार हाथरसी की प्रतिभा की प्रोत्साहित करते हुए प्रमाण पत्र एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मानित किया। इस सम्मान समारोह में काका साहेब अध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय एनजीओ, पत्रकार रियाज शेख, एवं तमाम प्रसिद्ध हस्तियां मौजूद रहीं। ज्ञात हो कि चित्रकार हाथरसी को कला के क्षेत्र में राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों से नवाजा जा चुका है ।वोट फाॅर इंडिया , स्वच्छ भारत, तंबाकू मुक्त भारत ,शहादत ए पुलवामा, मीजल्स रूबेला आज सैकड़ों पेंटिंग बनाकर समाज जागरूकता का कार्य कर रहे हैं
डॉ राजेन्द्र पुंडीर अध्यक्ष ललित कला अकादमी लखनऊ ,जिलाधिकारी हाथरस एवं एसडीएम सादाबाद ने चित्रकार हाथरसी को कला के क्षेत्र में जनपद हाथरस का नाम राज्य स्तर रोशन करने के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। चित्रकार हाथरसी ने इसका श्रेय गुरुजनों, जनपद वासियों एवं शुभचिंतकों को दिया है
INPUT – Vipin chaudhary
यह भी देखे : हाथरस के इस मॉल में मिलता है घर का सारा सामान भारी छूट पर
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp