Visitors have accessed this post 1310 times.
हापुड़ : उत्तर प्रदेश सरकार के महत्वपूर्ण कार्यक्रम बालिका सुरक्षा अभियान का देहरा कुटि गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श भारतीय कन्या इंटर कॉलेज में हुआ आयोजन, जिलाधिकारी अदिति सिंह के निर्देशन में प्रत्येक दिन स्कूल में किए जा रहे हैं संचालित, ताकि जनपद की बालिकाओं को सशक्त एवं आत्मनिर्भर बनाया जा सके।
आज दिनांक 25/7/2019 को जिलाधिकारी अदिति सिंह एवं जिला प्रोबेशन अधिकारी/डिप्टी कलेक्टर विजय वर्धन तोमर द्वारा दिये गए निर्देशों के अनुपालन में देहरा कुटि गढ़मुक्तेश्वर के आदर्श भारतीय कन्या इंटर कॉलेज में बालिका जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें महिला कल्याण विभाग से अमित कुमार द्वारा बालिकाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही महत्वपूर्ण योजनाओं के बारे में जानकारी दी गई। साथ ही सामाजिक कार्यकर्ता रिंकू ने 181 महिला हेल्पलाइन से 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन ,डायल 100 पुलिस हेल्पलाइन ,1098 वूमेन पावर हेल्पलाइन के बारे में जानकारी दी। जिला बाल संरक्षण इकाई ओर सी०डबलू०सी० व कन्या सुमंगला योजना के विषय पर भी पूर्ण जानकारी दी गई। वही शिक्षा विभाग के अधिकारी द्वारा बालिकाओं को शिक्षा के महत्व व सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं एवं हेल्पलाइन का लाभ उठाने के लिए बताया। महिला थाना प्रभारी द्वारा डायल 100 व महिलाओं व बालिकाओं पर होने वाले अपराधों से कैसे बचा जाए के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम के दौरान डॉ0 निशा रावत लीगल प्रोबेशन अधिकारी,जिला बाल संरक्षण इकाई से रिंकू व रविंदर एवं विद्यालय की ओर से प्रधानाध्यापक के साथ समस्त स्टाफ का सहयोग रहा। यह जानकारी जिला प्रोबेशन अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर विजय वर्धन तोमर के द्वारा दी गई है उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा के अनुरूप जनपद में प्रत्येक दिवस बालिका सुरक्षा अभियान नियमित रूप से संचालित किया जा रहा है, जो आगामी 31 जुलाई तक जनपद में संचालित रहेगा ताकि जनपद की बालिका स्वयं सुरक्षा एवं स्वावलंबी तथा आत्मनिर्भर बन सकें।
रिपोर्ट : प्रमोद शर्मा