Visitors have accessed this post 970 times.
सिकंदराराऊ : कस्वा मे पैथोलॉजी लेव की भरमार जहां पर आये दिन झोलाछाप डॉक्टर के यहां पर ब्लेड टेस्ट करने के नाम पर की जाती है मरीज की जेब कटाई का धंधा सबसे वडी वात हे जो क्लीनिक सिकंदराराऊ मे संचालित हे उनके आगे वडे वडे होल्डिंग बोर्ड लगा कर अपनी डिग्री का हवाला देते है लेकिन ज्यादातर तो डिग्री हे ही नहीं है ये तो एक जन मानस को गुमराह करने ओपचारिक तरीका है झोलाछाप डाक्टरों ने अपनी मोटी कमाई का जरिया बना रखा है सूत्र ने अनुसार वताया जाता है कि पैथोलॉजी लेव पर जो लडके लगा रखे उनको मरीज का ब्लड निकालना भी सहीं ढंग से नही आता क्योंकि इनके पास कोई डिग्री भी नही है जिससे कस्वा मे पैथोलॉजी लेव के संचालक इन लोगो को झोलाछाप डॉक्टर के यहां भेज कर ब्लेड निकाल कर लाते है जिसकी वजह से कई बार पूर्व मे हादसे हो चुके अभी फिलहाल मे ही पुरदिल नगर मे एक झोलाछाप डॉक्टर के यहां पर गलत तरीके से इलाज करना घातक वन गया और उसकी कीमत उस वीमार अधेड को अपनी जिंदगी से हाथ धोकर ही चुकानी पड़ी है वडी विडम्बना की वात है कि कस्वा सिकंदराराऊ और हसायन पुरदिल नगर जेसे स्थान पर खुलेआम पैथोलॉजी लेव झोलाछाप डॉक्टरों सहयोग सेई संचालित है लेकिन इतने बड़े पैमाने पर जिंदगी के साथ खिलवाड़ हो रही है सिकंदराराऊ स्वास्थ्य विभाग की टीम से लेकर जिले पर वेठे सीऐमो को भनक तक नही है सूत्रों से वताया जाता है कि झोलाछाप डॉक्टर और पैथोलॉजी लेव संचालकों से महिना तय कर लिया है इस लिए इन लोगो पर कारवाई नही होती है
INPUT – Ravindra yadav
यह भी देखे : मृत्यु से पहले मिलने वाले संकेत
अपने क्षेत्र की खबरों के लिए डाउनलोड करें TV30 INDIA एप
https://play.google.com/store/apps/details?id=com.tv30ind1.webviewapp